Tuesday, April 2, 2019

दुनिया का पहला मर्डर -------

आदम के दो लड़के थे "केन" और "आबेल"।
केन को खेती करना पसंद था और आबेल को पशुपालन का शौक था।
दोनों ने खुदा को अपनी अपनी चीजें यानि फसल की उपज और दूध पेश की।
खुदा को दूध ज्यादा पसंद आया क्योंकि वो बिना किसी को परेशान किये हुए मिलता है बजाय कि फसल के जो कि धरती का सीना चीर कर निकलता है । वैसे दूध निकालने पर भेड़ या गाय को तकलीफ तो होती होगी।
केन को इस बात से बहुत कोफ्त हुई और उसने अपने भाई आबेल को मार डाला।
केन पहला शख्स था जो पैदा हुआ और आबेल पहला शख्स था जो मारा गया।
धर्म और मर्डर पहले से कितने जुड़े हुए थे।

No comments:

Al Farabi on Societies

Al-Farabi was a famous philosopher from the Islamic philosophy tradition. On the question of why and how societies decline from the ideal, h...