स्टालिन का जन्म जार्जिया में हुआ था। वही जार्जिया जिसे अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के कब्जे में वापस से कर लिया ।
बचपन में स्टालिन का नाम योसिफ जुगास्विली था। जब सरकार विरोधी गतिविधियों के कारण स्टालिन को साइबेरिया के इलाके में भेजा गया वो वहाँ से भाग निकले।
नया नाम रखा, जोसेफ स्टालिन । स्टालिन यानि मैन ऑफ स्टील । अपने यहाँ के मुताबिक लौह पुरुष ।
अपनी बीवी के असमय निधन पर स्टालिन ने कहा था कि "मेरे मन में मानवता के लिए जो रही सही गर्माहट थी वो अब खत्म हो गयी है"।
और सच में ऐसा ही हुआ । स्टालिन ने एक तानाशाह की तरह राज किया । अपने विरोधियों को शक के आधार पर मरवा दिया ।
अंतर्राष्ट्रीय योगदान ये कि हिटलर को हराने में लाल सेना की मुख्य भूमिका रही है।
बचपन में स्टालिन का नाम योसिफ जुगास्विली था। जब सरकार विरोधी गतिविधियों के कारण स्टालिन को साइबेरिया के इलाके में भेजा गया वो वहाँ से भाग निकले।
नया नाम रखा, जोसेफ स्टालिन । स्टालिन यानि मैन ऑफ स्टील । अपने यहाँ के मुताबिक लौह पुरुष ।
अपनी बीवी के असमय निधन पर स्टालिन ने कहा था कि "मेरे मन में मानवता के लिए जो रही सही गर्माहट थी वो अब खत्म हो गयी है"।
और सच में ऐसा ही हुआ । स्टालिन ने एक तानाशाह की तरह राज किया । अपने विरोधियों को शक के आधार पर मरवा दिया ।
अंतर्राष्ट्रीय योगदान ये कि हिटलर को हराने में लाल सेना की मुख्य भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment