ऊबर (एप्प) कंपनी के सी ई ओ हैं दारा खुसरोशाही।
दारा ईरानी मूल के हैं, और ईरान के एक बड़े व्यवसायी परिवार से आते हैं। ईरान में इस्लामिक रिवोल्यूशन से पहले १९७८ में उनका परिवार ईरान में बिगड़ते हालात के कारण अमेरिका चला गया और अपने रिश्तेदार के यहाँ न्यूयॉर्क में रहने लगे।
उनके पिता जब वापस ईरान गये तो उन्हें छ: साल के लिये बंदी बना लिया गया ।
दारा ने एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली।
बाद में एक्सपीडिया डॉट कॉम के सी ई ओ रहे और अमेरिका के सबसे ज्यादा तनख्वाह वाले सी ई ओ रहे। और अब ऊबर के सी ई ओ हैं।
दारा ईरानी मूल के हैं, और ईरान के एक बड़े व्यवसायी परिवार से आते हैं। ईरान में इस्लामिक रिवोल्यूशन से पहले १९७८ में उनका परिवार ईरान में बिगड़ते हालात के कारण अमेरिका चला गया और अपने रिश्तेदार के यहाँ न्यूयॉर्क में रहने लगे।
उनके पिता जब वापस ईरान गये तो उन्हें छ: साल के लिये बंदी बना लिया गया ।
दारा ने एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली।
बाद में एक्सपीडिया डॉट कॉम के सी ई ओ रहे और अमेरिका के सबसे ज्यादा तनख्वाह वाले सी ई ओ रहे। और अब ऊबर के सी ई ओ हैं।
No comments:
Post a Comment