नए फेफड़ों में हवाएं नयी हैं
नए लोचनों में निगाहें नयी हैं
नया दिल धड़कता
नई ज़िन्दगी है
नए आदमी की भुजाएं नयी हैं
करोड़ों उमंगें कलाएं नयी हैं
नया बल उमड़ता
नई जिंदगी है
नई कल्पना की जवानी नई है
नई कामना की कहानी नई है
नया रवि विहँसता
नई जिंदगी है
नए तीर तरकश निशाने नए हैं
जुझारू नए गीत , गाने नए हैं
नया स्वर संवारता
नई जिंदगी है
नई राह है चौमुहाने नए हैं
नयी मंजिलों के दहाने नए हैं
नया लोक बसता
नई जिंदगी है
-केदार नाथ अग्रवाल
नए लोचनों में निगाहें नयी हैं
नया दिल धड़कता
नई ज़िन्दगी है
नए आदमी की भुजाएं नयी हैं
करोड़ों उमंगें कलाएं नयी हैं
नया बल उमड़ता
नई जिंदगी है
नई कल्पना की जवानी नई है
नई कामना की कहानी नई है
नया रवि विहँसता
नई जिंदगी है
नए तीर तरकश निशाने नए हैं
जुझारू नए गीत , गाने नए हैं
नया स्वर संवारता
नई जिंदगी है
नई राह है चौमुहाने नए हैं
नयी मंजिलों के दहाने नए हैं
नया लोक बसता
नई जिंदगी है
-केदार नाथ अग्रवाल
No comments:
Post a Comment